ग़दर फेम उत्कर्ष शर्मा | Utkarsh Sharma Biography in Hindi
ग़दर फिल्म में सन्नी देओल और अमीषा पटेल के उस छोटे से बच्चे को तो आप भूले नहीं होंगे जो अपनी माँ से मिलने के लिए पकिस्तान जाने की जिद करता है और फिर सन्नी पाजी पकिस्तान जाकर हेंडपंप तक उखाड़ आते हैं| जी हाँ, हम बात कर रहें है ग़दर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma Biography in Hindi) के बारे में जिन्होंने ग़दर में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीत लिया था| हालाँकि, अब उत्कर्ष शर्मा एक गबरू जवान है और अपनी आने वाली फिल्म Genius के लिए चर्चा में छाए हुए हैं| आइये जानते हैं उत्कर्ष शर्मा के बारे में…Utkarsh Sharma Biography in Hindi
ग़दर फेम उत्कर्ष शर्मा | Utkarsh Sharma Biography in Hindi
उत्कर्ष शर्मा जिन्होंने फिल्म ग़दर में सन्नी देओल के बेटे “जित” का किरदार निभाकर सुर्खियाँ बटोरी थी आजकल अपनी आगामी डेब्यू फिल्म “Genius” के कारण सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं| उत्कर्ष शर्मा फेमस फिल्म डायरेक्टर “अनिल शर्मा” के बेटे हैं| आपको बता दें की फिल्म ग़दर का डायरेक्शन भी अनिल शर्मा ने ही किया था जिसमें उन्होंने अपने बेटे “उत्कर्ष शर्मा” को बतोर चाइल्ड एक्टर अभिनय करवाया था| अब फिर से उत्कर्ष शर्मा (utkarsh sharma) अपने पिता अनिल शर्मा की ही फिल्म “Genius” से अपना देबुए करने जा रहें हैं जिसका फिर्ष पोस्टर हाल ही में रिलीज़ हुआ है|
आइये जानते हैं उत्कर्ष शर्मा के बारे में | Utkarsh Sharma Personal LIfe
Name (नाम) – Utkarsh Sharma (उत्कर्ष शर्मा)
Father – Anil Sharma (Film Maker)
Age (उम्र) – 24 वर्ष (2018 के अनुसार)
DOB (जन्म दिनांक) – 22 May 1994
Birth Place – Mumbai, Maharashtra
Religion – Hindu
Home Town – Mathura Uttarpradesh
School – Jamnabai Narsee School, Mumbai
College – Chapman University, Orange, California
Education – Graduate in Cinema
Marital Status _ Unmarried
22 मई 1994 को मुंबई में जन्में उत्कर्ष शर्मा बचपन से ही पढाई-लिखी में काफी होंशियार थे| पिता अनिल शर्मा के एक बहुत बड़े फिल्म डायरेक्टर होने के कारण उन्होंने भी अपना करियर फिल्म इंडस्ट्री में ही बनाने का निश्चय किया| अपनी स्कूली पढाई पूरी होने के बाद उत्कर्ष सिनेमा में ही अपना करियर बनाए के उद्देश्य से “Graduation In Cinema” करने के लिए “Chapman University, Orange, California” चले गए जहाँ इन्होने सिनेमा को और बारीकी से जाना| इसके बाद उत्कर्ष शर्मा ने “New York” के Lee Strasberg Theatre and Film Institute” से “Film Making” और “Direction” सिखा| उत्कर्ष शर्मा “चार्ली चेपलिन” के बहुत बड़े फेन है|
उत्कर्ष शर्मा (utkarsh sharma) के पिता “अनिल शर्मा” एक बहुत बड़े फिल्मकार है और माँ “सुमन शर्मा” गृहणी (Housewife) हैं| उत्कर्ष अपने माता पिता के बड़े बेटे हैं| उत्कर्ष के अलावा “अनिल शर्मा एक बेटी भी हैं जिनका नाम “कैर्विना शर्मा” है जो एक संगीतकार है|
उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म “ग़दर – एक प्रेम कथा” में सन्नी देओल और अमीषा पटेल के बेटे “जित” का किरदार निभाकर सुर्खियाँ बटोरी थी| फिलहाल उत्कर्ष शर्मा अपनी आगामी फिल्म “Genius” की शूटिंग में बिजी है जिसकी शूटिंग जल्द ही पूरी होने वाली है| हाल ही में उनकी आने वाली फिल्म “Genius” का फर्स्ट पोस्टर लांच हुआ था| इस मोके पर उत्कर्ष शर्मा को शुभकामनाए और अपना आशीर्वाद देने दर्मेंद्र और हेमा मालिनी खुद उनकी फिल्म “जीनियस” के पोस्टर लांच पर पहुंचे थे|
फ़िलहाल फिल्म इंडस्ट्री में स्टार किड्स का चलन जोरो-शोरों पर है| हाल ही में श्री देवी की बेटी “जहान्वी कपूर” अपनी डेब्यू फिल्म “Dhadak” से बालीवूड इंडस्ट्री में तहलका मचने वाली है वहीँ सन्नी देओल भी अपने बेटे “करन देओल” को जल्द ही लांच करने की तैयारियां कर रहे हैं|
अब देखना यह है की बालीवूड इंडस्ट्री में देश के नए टेलेंटेड लोगों को मौका मिलता है या फिर फिल्म कलाकार और फिल्म डायरेक्टर अपने ही बच्चों को अपनी ही फिल्मों में लांच कर देश की भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाते रहेंगे|
दोस्तों आपको हमारा यह आर्टिकल “ग़दर फेम उत्कर्ष शर्मा | Utkarsh Sharma Biography in Hindi” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर Like करें|