Skip to content
udan ka safar hindimoral story

Udan ka Safar | उड़ान का सफ़र | Hindi Moral Story

दोस्तों नमस्कार, आज हम आप सबके लिए एक Hindi Moral Story “उड़ान का सफर” लेकर आए हैं जिसे हमारी लेखिका “गायत्री कनवा” ने लिखा है| आशा है आपको हमारा यह संकलन पसंद आएगा|


एक बहुत खूबसूरत गाँव था बहुत ज्यादा हरियाली इतना मनमोहक वातावरण को देखकर कोई भी मोहित हो जाये।उस गाँव के मनमोहक वातावरण में चार चाँद लग जाते थे वहाँ के पक्षियों की उड़ान और पक्षियों के आवाज से पक्षियों की चहलकदमी से सभी गाँव वाले बहुत खुश रहते थे

उसी गाँव में एक छोटा सा सुंदर एक घर था जहाँ एकल परिवार रहता था उस एकल परिवार के सभी सदस्य अपने आँगन में उन पक्षियों को दाना दिया करते थे एक दिन उस गाँव में नगर के कुछ लोग आने-जाने लगे और वहाँ से पक्षियों को पकड़कर बेचने लगे एक दिन उस एकल परिवार का एक बच्चा गाँव में घूम रहा था और घूम-घूम कर सभी को दाना दे रहा था तो उसने देखा कुछ आदमी दाने के बहाने पक्षियों को जाल में पकड़कर अपने साथ ले जा रहे थे उसे यह देखकर बहुत दुख हुआ उसकी आँखों से आँसू बहने लगे क्योकि उसे पक्षियों का दुख का ऐहसास था|

वह बच्चा दौड़कर गया और उन आदमीयों से बोला अंकल में आपके आगे हाथ जोड़ता हूँ आप इन पक्षियों को छोड़ दिजिए वह आदमी बोला
बच्चे तुम इन सब में मत उलझो तुम पढ़ाई करो वह बच्चा बोला पढ़ाई में करता हूँ पर शिक्षा की जरुरत आपको है वह आदमी गुस्से में बोला कि बच्चे तुम्हे अंदाजा है तुम क्या बोल रहे हो बच्चा बोला मुझे अंदाजा है और मै सही बोल रहा हूँ और ऐसा इसलिए बोल रहा हूँ क्योकि आप इन पक्षियों का दुख नही समझ रहे क्योकि जैसा आज इन पक्षियों के साथ हो रहा है वैसा आपके साथ नही हुआ

वह आदमी बोला बच्चे तुम क्या कहना चाहते हो बच्चा बोला कि अगर कोई आपको अपने खुशी के लिए शौक के लिए कैद कर-कर रखे तो आपको कितनी तकलीफ़ होगी बस यही तकलीफ़ इन जानवरों पक्षियों को भी होती है पर इनका दुख नही समझते वह आदमी बच्चे तुम सही कह रहे थे मुझे शिक्षा की जरुरत है आज तुमने मुझे इतनी बड़ी बात बोली है जो कोई नही बोल सकता मै समझ गया हूँ पक्षियों में हमारी तरह जान है उन्हें हमें समझना चाहिए हमारी तरह आजाद रहने देना चाहिए और आज के लोगों का पक्षियों को पालना शौक है उन सबको यह बात सीखाने की जरुरत है।

लेखक – गायत्री कनवा


तो साथियों, आपको हमारी यह Hindi Moral Story “Udan ka Safar | उड़ान का सफ़र” कैसी लगी हमें comment में ज़रूर बताएं| जल्द ही हम और नई कहानियों आपके बिच लेकर आएँगे


साथियों आपको “Hindi Short Stories for Kids” हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें!

साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!


यह भी पढ़ें:-

children story in hindi | कहानी बच्चों की

Baccho ki Kahani | बच्चों की कहानियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Udan ka Safar | उड़ान का सफ़र | Hindi Moral Story

Udan ka Safar | उड़ान का सफ़र | Hindi Moral Story

Exit mobile version