Skip to content
Hindi Love Romantic Shayari

मुहोब्बत का अहसास | Hindi Love Romantic Shayari


दोस्तों हमारे सभी पाठकों के लिए प्यार भरे अहसासों को एक दुसरे के दिलों तक पहुँचाने के लिए ऐसी कुछ Hindi Love Romantic Shayari लेकर आएँ हैं, जिन्हें आप अपने चाहने वालों को भेजकर उनके दिल पर राज़ कर सकते हैं!

दोस्तों अगर ज़िन्दगी की परिभाषा या यूँ कहें की ज़िन्दगी का कोई दूसरा नाम हमसे कोई पूछे तो भई हम तो यही कहेंगे, कि “ज़िन्दगी का दूसरा नाम है मुहोब्बत” ! सोच कर सोचिये अगर इस दुनियां में मुहोब्बत नहीं होती तो किसी बेटे की कोई माँ नहीं होती, किसी बहन का अपना भाई नहीं होता किसी पत्नी का अपना पति नहीं होता और  किसी प्रेमीका का कोई प्रेमी ना होता| यह सारे जो रिश्ते हम अपने आसपास देखते हैं यह सभी एक ही धागे में पिरोए हैं, बल्कि हम तो यह कहेंगे की हमारा आपका रिश्ता भी तो इसी धागे में पिरोया है और इस धागे का नाम है मुहोब्बत!

Hindi Love Romantic Shayari

मुहोब्बत करना नहीं आती हमें, हम यह जानते हैं…
पर जो जान के की जाए उस मोहोब्बत में मज़ा कहाँ!

भीगी -भीगी सी, जो ये मेरी लिखावट है।
स्याही में थोड़ी सी मेरे अश्को की मिलावट है।

अजब यह है की मुहोब्बत का पाठ नहीं पढ़ा अब तक
गजब यह है की अब भी शायरी का हुनर रखते हैं!!

हाँ चाँद भी काजल लगता है,
मैंने देखा है तेरी आँखों में झांक कर!!

अक्ल है हमें की हम प्यार ना करें,
पर बच्चे हैं हम अभी, बचपना तो करेंगे ही!!

कितने अनमोल होते हैं ये यादों के रिश्ते,
कोई याद ना करें चाहत फिर भी रहती है!!

रूठना है, मनाना है…
ज़िन्दगी का हर एक लम्हा अब तुम्हारे साथ बिताना है!!

मोहोब्बत की भी अजीब दास्ताँ है दुनिया में,
जिस से दिल लगता है वो मिलता नहीं और जो मिलता है उस से दिल लगता नहीं!!

अब तो लफ्ज़ भी नहीं हैं मेरे पास कहने के लिए,
तू जानता है मेरे दिल की बातम लफ़्ज़ों की ज़रूरत दीवानों को नहीं होती!!

एक तरफ़ा इश्क का इलज़ाम है मुझ पर,
बिछढते वक्त मेने उस को पलट कर देखा था!!

लौट आएं हैं आज हम फिर बरसों बाद,
तुम्हें पुराणी बातें जो बताना है!!

कब तक जी पाएँगे तेरे बिन बता दे मुझे,
यूँ रुसवा होकर बर्बाद ना कर!!

बहुत खुबसूरत वहम है मेरा,
की कहीं तो कोई जिंदा है, जो सिर्फ मेरा है!!

जा कुछ नहीं मांगता  ए खुदा तुझसेअब,
गर मर्ज़ी हो कुछ देने की तो कायनात को चाहत में वफ़ा दे देना!!

दीवानों की किस्मत उनकी नज़रों में होती है,
नज़रें किसी और से मिल जाए तो बेवफाई में देर नहीं लगती!!

Hindi Love Romantic Shayari

तू क्यों समसझती नहीं इस दिल की ख्वाहिश,
ये तो बस वफ़ा चाहता है, बेवफाई इसे पसंद नहीं!!

दिल से दिल की क्या बातें होती है ये सब जानते हैं,
दिल की इन बातों को कोई समझ नहीं पाता जब तक दिल ना टूटे!!

तूने तो गजब ही कर दिया उसकी ज़िन्दगी में आकर, ए अजनबी दोस्त…
हम अकेले रह गए और तूने उसे पा लिया जो हमें सबसे प्यारा था!!

ना जाने क्यों तेरा चहरा नज़र आता है, मुझे अपने हर साए में…
और लोग कहते हैं में दीवारों से बातें करता हूँ!!

जुदाई में तेरी हम रो भी ना सके जी भर कर,
तूने एसी की बेवफाई की आँसू भी मुकर गए साथ निभाने के लिए!!

तू मुझे भूल गया यह मुझे पता है,
में तुझे अब भी यद् हूँ यह में जनता हूँ!!

ज़िन्दगी की राहों में मुढ कर तू निकल पड़ा है अपने रास्ते,
रास्तों पर मुसाफिर तो कई मिलेंगे, पर हम सा कोई हमसफ़र ना मिलेगा यह याद रखना!!

मिल जाते हैं रास्तों पर आज भी कई लोग हमें टहलते हुए,
नज़रें घुमा लेते हैं हम उनसे, जानते हैं वो तेरी ही पूछेंगे!!

तेरी आँखों ने कभी हमें बताया नहीं की, तू हमें प्यार करता है…
वो तो बस देखती थी हमें ऐसे, के हमें लगा बस यही प्यार है!!

हमसे दिल लगाना उसकी आशिकी थी और दूर जाना उसकी मज़बूरी,
काश हम उसकी मज़बूरी को उसकी बेवफाई ना समझते!!

वही पर खड़ा हूँ में आज भी, जहाँ हमारी यादें बसी है…
में भी ज़िन्दगी में आगे बढ़ना चाहते हूँ लेकिन तुझको भूलकर नहीं!!

नहीं आऊंगा तेरी ज़िन्दगी में कभी मूढ़ कर यह वडा है मेरा,
जब भी ज़रूरत हो याद ज़रूर करना, दोस्ती जिंदा है अभी भी!!

हक नहीं है किसी को की कोई मुझे तुझसे अलग करे…
तेरी ख़ुशी के लिए अपना दिल तोडा और लोग मुझे पागल कहते हैं!!

Hindi Love Romantic Shayari

तुझसे नाराज़ नहीं है ऐ जान अब हमारा दिल,
यह तो उसकी तलाश में अहै जो कभी हमारी हुआ करती थी!!

यकीं नहीं होताकी तू रख पाएगा मुझे इस दुनिया में ऐ खुदा,
जा बुला ले मुझे भी अपने पास जब कर ही दिया है उस से जुदा!!

लाख मना ले अपने दिल को किसी और से प्यार करने के लिए
वो अब भी धड़कता है हमारे लिए तेरी बातों में नहीं आएगा!!

ना करता कोशिश तू अपने हाथों की लकीर को बदलने की ऐ हमसफ़र ,
तो ना बनता एक और फ़साना इस दुनिया को सुनाने के लिए!!

तुझसे बेवफाई की चाहत में हमें मिला कोई एसा,
जो हमें चाहता है उतना ही जितना कभी में चाहता था तुझे!!

एक सवाल है मेरा इस खुदा से “उस खुदा” से बिछडने के बाद,
तू कहीं तो है जो देख के जलता है कि में किसी और को चाहता हूँ!!

नहीं चाहता हूँ तुझसे ऐ दोस्त हर दोस्त की तरह,
बस खुश रखना उसे जो मुझे छोड़ गई तुझे हमसफ़र बनाने के लिए!!

साथ हमारा पल भर ही सही,
पर इस पल जैसा कोई मुकम्मल पल नहीं!
हो शायद फिर मिलना हमारा कहीं,
तू जो नहीं तो तेरी यादें संग सही!!

चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते हैं,
तुम हमें ढूंढो, हम तुम्हें ढूंढते हैं|
तोड़ कर इस दुनियां की हर ज़ंजीर को आज,
मुहोब्बत के रंग में रंग देने वाली एक नज़र ढूंढते हैं!!

Hindi Love Romantic Shayari


तो दोस्तों आपको हमारा यह Article “Hindi Love Romantic Shayari” कैसा लगा हमें Comment Section में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज  जरुर Like करें|

पढ़ें मुहोब्बत के रंग में रंग देने वाली कविता

 

1 thought on “मुहोब्बत का अहसास | Hindi Love Romantic Shayari”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » मुहोब्बत का अहसास | Hindi Love Romantic Shayari

मुहोब्बत का अहसास | Hindi Love Romantic Shayari

Exit mobile version