Skip to content
Shayari for Anchoring in Hindi

Shayari for Anchoring in Hindi

दोस्तों, हम सभी को ज़िदगी में कभी ना कभी मंच सञ्चालन या Anchoring  करने का मौका ज़रूर मिलता है| एक अच्छा Anchor हमेशा अपने Show की शुरुआत किसी Motivational shayari (Shayari for Anchoring in Hindi) से करता है|

लेकिन सही Script नहीं होने के कारण हम हमारे दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुँच पाते| हाल ही में हमारी मुलाकात एक शो के दौरान जाने-माने एंकर और इवेंट मेनेजर “मोहित राठौर” से हुई, हमारी इस मुलाकात में “मोहित” ने “Stage Anchoring” के कई पहलुओं के बारे में हमको बताया|

आज हम आपके लिए “एंकर मोहित” द्वारा बताई गई कुछ ऐसी शायरियां (Shayari for Anchoring in Hindi) लेकर आएं हैं जिन्हें आप अपनी एंकरिंग स्क्रिप्ट में शामिल करके अपने कार्यक्रम को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं|


Shayari for Anchoring in Hindi

1. कुछ परिंदे उड़ रहे हैं आँधियों के सामने,
उनमें ताकत ना सही पर होसला होगा ज़रूर|
इसी तरह तक आगे बढ़ते रहे तो देखना,
तय समंदर तक एक दिन फासला होगा ज़रूर||

2. ना संघर्ष, ना तकलीफें…क्या है मजा फिर जीने में|
तूफान भी थम जाएगा, जब लक्ष्य रहेगा सीने में||

3. दिलों में विश्वास पैदा करता है,
हम सुब में कुछ आस पैदा करता है…
मिटटी की बात तो अलग है,
इश्वर तो पत्थरों में भी घास पैदा करता है||

4. अपनी एक ज़मी, अपना एक आकाश पैदा कर,
तू अपने लिए एक नया इतिहास पैदा कर…
मांगने से कब मिली है ख़ुशी मेरे दोस्त,
तू अपने हर कदम पर विश्वास पैदा कर||

5. कौन पहुंचा है कभी अपनी आखरी मंजिल तक,
हर किसी के लिए थोडा आसमान बाकि है…
ये तुझको लगता है तू उड़ने के काबिल नहीं,
सच तो ये है की तेरे पंखों में अभी भी उड़न बाकि है||

Shayari for Anchoring in Hindi

6.  जो गर चलना हो साथ, तो अपना हाथ बढ़ा दीजिये…
हो गर मन में प्रेम तो फिर मुस्कुरा दीजिये|
है आज हमारा, क्या पता कल हो ना हो….
कोई गीत हो मन में तो फिर गुनगुना दीजिये||

7.  माटी का पुतला हूँ, आपसे जुदा नहीं हूँ…
गलती हो तो माफ़ करना, इन्सान हूँ खुदा नहीं हूँ||
कौन कहता है, कि आसमां में सुराख़ नहीं होता,
इक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों||

8.  ऐ खुदा अपनी अदालत में हम सबके लिए ज़मानत रखना,
हम रहे या ना रहें, हमारे दोस्तों को यूँ ही सलामत रखना||

9.  ज़िन्दगी तब बहतर होती है जब हम खुश होते हैं,
लेकिन ज़िन्दगी तब बहतरीन होती है जब हमारी वजह से कोई खुश होता है||

10. मिलते तो बहुत लोग है ज़िन्दगी की राहों में,
मगर हर किसी में आप जैसी बात नहीं होती||

11. तौड़ के हर एक पिंजरा उड़ चलो आसमा की और,
चाहे लाख लगा ले कोई बंदिशें, तौड़ दो हर एक छोर…
करना है हर सपने को पूरा बस थान लो एक बार,
हर मुश्किल हल होगी जब इरादा होगा तुम्हारा कठोर||

12. मुहोब्बत का एक हसीं अहसास हूँ में,
हर पल में घुल जून कुछ एसा खास हूँ में…
पूरी उम्र जपो यद् रहे आपको,
इस शाम का वो हसीं आगाज़ हूँ में||

13. चंदा की चकोरी से कभी बात ना होती,
गर तुमसे हमारी ये मुलाकात ना होती|
इस शाम के लोगों में कुछ बात हे यारों,
वरना तो कभी इतनी हसीं रात ना होती||

14. आप जब से इस शाम में आएं हैं, दिलों में बहार छाई है…
दिन हो गए बदमाश घटाओं में फुहरी छाई है|
रातों में खिलती है चांदनी हवाओं में फयार आई है,
जिधर देखता हूँ तो लगता है, मानों फूलों की बारात आई है||

15. बूझी शमा भी जल सकती है,
तुफानो से कश्ती भी निकल सकती है|
हो के मायूस यूँ ना अपने इरादे बदल,
तेरी किस्मत भी कभी बदल सकती है||

16. छु ले आसमां जमी की तलाश ना कर,
जी ले ज़िन्दगी ख़ुशी की तलाश ना कर|
तक़दीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सिख ले ख़ुशी की तलाश ना कर||

17. चलता रहूँगा मंजिल की और, चलने में माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएगी या अच्छा मुसाफिर बन जाऊंगा||

18. जीत की खातिर बस जुनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो एसा खून चाहिए|
यह आसमां भी आएगा ज़मी पर,
बस इरादों में जीत कि गुंज चाहिए||

19. जो खो गया उसके लिए रोया नहीं करते,
जो पा लिया उसे खोया नहीं करते|
उनके ही सितारे चमकते है ए दोस्,
जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते||

20. दुनियां का हर शौक पला नहीं जाता,
कांच के खिलोनो को उछाला नहीं जाता|
महनत करने से हो जाती है मुश्किले आसान,
क्यों की हर कम तक़दीर पर टाला नहीं जाता||

Shayari for Anchoring in Hindi


दोस्तों इस Anchoring Script को हमने खास तौर पर आप सभी के लिए Anchor Mohit की Ebook “Become An Anchor” से लिया है| वैसे तो हमें उम्मीद है की इस Anchoring Script से आप अपने Event को यादगार बना देंगे लेकिन अगर आप वाकई में एक अच्छे Anchor बनना चाहते हैं तो एक बार इस Ebook को ज़रूर पढ़िए|

“Become An Anchor” Ebook के बारे में कुछ खास जानकारियां:-
  • इस Ebook में Anchoring के सारे पहलु दीए गए हैं| जैसे की आपको कैसे बात करना है, किस तरह से Audiance के साथ Gather करना है|
  • Ebook में Stage पर बोलने के लिए कई शायरियां दी गई हैं जिन्हे आप समय-समय पर उपयोग कर दर्शकों का दयां अपनी और आकर्षित कर सकते हैं|
  • हर Performance को Stage पर Invite करने के लिए अलग-अलग लाइन दी गई है|
  • Audience Chear-up के लिए कई सारी lines दी गई है|
  • Event में Fillers के लिए कई तरह की Games Performance के बारे में जानकारी  दी गई है|
  • Audiaence Engagemet के लिए कई सारे Quick Question दीए गई हैं जिन्हें पुछकर आप सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर सकते हैं|

Ebook Download करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करें

Anchor Mohit eBook

Click Here


यह भी पढ़ें:-

Welcome Speech for School Function in Hindi

मंच सञ्चालन के लिए शायरियाँ | Shayari for Anchoring in Hindi

टीचर्स डे | Teachers Day Speech in Hindi

23 thoughts on “Shayari for Anchoring in Hindi | मंच सञ्चालन के लिए शायरियाँ”

  1. music to get you motivated

    Thanks , I have recently been looking for information approximately this topic for ages and yours is the best I’ve found out so far. But, what about the bottom line? Are you certain about the source?|What i don’t understood is in fact how you’re now not actually a lot more smartly-preferred than you may be right now. You are so intelligent.

  2. Excellent article. Keep writing such kind of information on your page.
    Im really impressed by your site.
    Hey there, You have performed a fantastic job. I’ll certainly
    digg it and in my view suggest to my friends. I am sure they’ll be benefited from
    this web site.

    1. बहुत बहुत धन्यवाद सागर| हमने आपकी वेबसाइट को भी देखा, ऐसे ही लगन से काम करते रहें! सफलता ज्यादा दूर नहीं है….

  3. I AM SUBHASH PANDEY ITARSI M.P. I AN START ANKRING NEW BUT YOUR SHARIY MOTIVETED AND ENCORAGE ME LOTS OF THANKS AND NEXT PART WAITING

    1. आप इस स्क्रिप्ट की मदद से अपनी खुद की स्क्रिप्ट बना कर सभी श्रोताओं के दिलों पर राज कर सकते हैं!!

  4. Awesome sir…………….. I am become the fan of the who write all these…………… Actually I am fond of beautiful words…………… And the words mention above has magical power that give a good motivation and make more beautiful the party also………………. Amazing I love it keep doing I am waiting for the update.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Shayari for Anchoring in Hindi | मंच सञ्चालन के लिए शायरियाँ

Shayari for Anchoring in Hindi | मंच सञ्चालन के लिए शायरियाँ