Skip to content
Moral Story in Hindi

साथियों नमस्कार, आज हम आपके लिए एक ऐसी “Moral Story in Hindi | संघर्ष” लेकर आएं हैं जिसे पढ़कर आप अपने जीवन में आने वाली परेशानियों को भूलकर अपने लक्ष्य के प्रति सजग हो जाएँगे|


Moral Story in Hindi | संघर्ष

एक बार एक मूर्तिकार (मूर्ति बनाने वाला) जंगल की और जा रहा था, मूर्तिकार ने देखा की रास्ते में एक पत्थर पड़ा हुआ है ! मूर्तिकार ने सोचा की यह पत्थर मूर्ति बनाने के लिए सबसे अच्छा है|

मूर्तिकार ने जैसे ही उस पत्थर पर मूर्ति बनाने के लिए अपना पहला प्रहार किया, पत्थर से आवाज़ आई “नहीं-नहीं मुझे मत काटो मुझे छोड़ दो, मुझ पर इन औजारों से प्रहार मत करो”| मूर्तिकार ने सोचा, चलो इस पत्थर को छोड़ देते हैं  और वो आगे बढ़ गया|

आगे मूर्तिकार को एक बड़ा सा पत्थर मिला, मूर्तिकार ने सोचा यह पत्थर मूर्ति बनाने के लिए अच्छा है, मूर्तिकार ने लगभग एक महीने की लगन और  मेंहनत से एक बड़ी ही खुबसूरत मूर्ति बनाई|

लेकिन जब वह उस मूर्ति को ले जाने लगा तो वह बहुत भारी थी, मूर्तिकार ने सोचा क्यों ना पास के गाँव से 4-5 लोगों को बुला कर लाया जाए | मूर्तिकार जब पास के गाँव में गया, तो लोगों ने

Moral Story in Hindi

संघर्ष-Moral Story
संघर्ष-Moral Story

उससे एक मूर्ति बनाने का आग्रह किया | मूर्तिकार ने कहा की मूर्ति तो तैयार है, जंगल में पड़ी है| गाँव के लौग मूर्तिकार के साथ गए और मूर्ति को ससम्मान ले आए और बड़े ही धूम-धाम के साथ गाँव के मंदिर में उस मूर्ति की स्थापना की|

जब मूर्तिकार जाने लगा तो गाँव वालों ने मुतिकर से एक आग्रह और किया, की हमें मंदिर के बहार नारियल फोड़ने के लिए एक पत्थर की और ज़रूरत है|

मूर्तिकार को उस पत्थर की याद आई जिसे वो जंगल में ही छोड़ आया था, मूर्तिकार ने गाँव वालो को उस पत्थर के बारे में बताया और गाँव वालों ने उस पत्थर को नारियल फोड़ने के लिए मन्दिर के सामने रख दिया|

एक दिन उस पत्थर ने मूर्ति से पूछा की हम दोनों एक ही जंगल में थे पर फिर भी क्यों लोग तुम्हारी पूजा करते हैं और मैरा उपयोग नारियल फोड़ने के लिए करते हैं! मूर्ति ने कहा की उस दिन अगर तुम मूर्तिकार का पहला प्रहार सह लेते तो आज तुम्हारी भी यहीं पूजा हो रही होती|

Moral Story in Hindi

कहानी का तर्क यही है, की उस पत्थर की तरह ही हम भी ज़िन्दगी में कुछ बनना तो चाहते हैं लेकिन उसके लिए संघर्ष (Struggle) नहीं करते! ज़िन्दगी में सफल होने के लिए संघर्ष करना बहुत ज़रूरी है!

Hindi Short Stories डॉट कॉम


साथियों आपको “Short Moral Story” हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं और हमारा फेसबुक पेज जरुर LIKE करें|

साथियों अगर आपके पास कोई भी रोचक जानकारी या कहानी, कविता हो तो हमें हमारे ईमेल एड्रेस hindishortstories2017@gmail.com पर अवश्य लिखें!

अब आप हमारी कहानियों का मज़ा सीधे अपने मोबाइल में हमारी एंड्राइड ऐप के माध्यम से भी ले सकते हैं| हमारी ऐप डाउनलोड करते के लिए निचे दी गए आइकॉन पर क्लिक करें!Hindi Short Stories

यह भी पढ़ें:-

कोशिश – Story in Hindi

2 thoughts on “Moral Story in Hindi | संघर्ष”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Hindi Short Stories » Moral Story in Hindi | संघर्ष

Moral Story in Hindi | संघर्ष

Exit mobile version